पूर्णिया में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की मां ने बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। बहू उसे अपने साथ मायके ले जाना चाहती थी। बेटा इसका विरोध कर रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच आपसी कहासुनी और झगड़ा हुआ। मां का कहना है कि पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर बेटे की हत्या कर दी। मामला जलालगढ़ का है। मृतक की पहचान जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी उपेन्द्र हरिजन (48) के रूप में हुई है। सास बोली- बहू को मायके जाने का चाहिए था बहाना घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि बहू ससुराल से ज्यादा मायके में रहती थी। उसे मायके जाने का बहाना चाहिए होता था। वहां जाने पर ससुराल नहीं आना चाहती थी। जबकि, बेटा चाहता था कि वो अपने ससुराल में रहे। वह बहू को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देता था। बहू उसे अपने उंगलियों पर नचाती चाहती थी। इसे लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा और मारपीट होता था। नए साल पर बेटा बहू और बच्चों को लेकर ससुराल से वापस अपने घर आया था। अब वो चाहती थी कि उनका बेटा मां के साथ रहने के बजाय उसके साथ मायके में रहे। वो इसका विरोध कर रहा था। इसी को लेकर बेटा और बहू की कहासुनी हुई। विरोध करने पर बहू ने धारदार हथियार से बेटे पर हमला कर दिया। इसमें उसकी जान चली गई। वारदात के बाद से पत्नी फरार है। सूचना मिलने के बाद जलालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। फरार पत्नी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। परिजनों के आवेदन पर कसबा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/NhR2Kic
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply