पूर्णिया में तेज रफ्तार वाहन ने एक महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और परिवार के सदस्य भी पहुंचे। इलाज के लिए GMCH में एडमिट कराया। घायल की पहचान हिजला गांव निवासी मोहम्मद कैला की पत्नी शाहीन आरा के तौर पर हुई है। घटना बायसी थाना क्षेत्र के हिजला NH-31 की है। गाड़ी की रफ्तार ज्यादा थी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बकाया कि शाहीन जरूरी काम से बायसी गई थी। घर लौटते समय रास्ते में रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सीधे सड़क पर गिर गई। ड्राइवर कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाय। जहां से डॉक्टरों ने GMCH रेफर कर दिया। गाड़ी की रफ्तार अधिक थी, संभलने का मौका तक नहीं मिला। बायसी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद हिजला NH-31 पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोग प्रशासन से स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/Y0OC69p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply