पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग दमका चौक के पास गुरुवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मिट्टी लोड कर लौट रहे ट्रैक्टर चालक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद भाग रहे चालक को ट्रक समेत लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान चिकनी बरसोनी निवासी बांके ऋषि के बेटे पप्पू ऋषि के रूप में की गई है। पप्पू ऋषि ट्रैक्टर चलाकर घर का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत की खबर से पत्नी जीविया देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रैक्टर लेकर मिट्टी ढोने निकला था पप्पू मृतक के पिता बांके ऋषि ने बताया कि पप्पू ऋषि गुरुवार की सुबह रोज की तरह ट्रैक्टर लेकर मिट्टी ढोने निकला था। मिट्टी लोड कर गुलाबबाग़ से लौटते समय दमका चौक के पास उनके ट्रॉली का चक्का अचानक खराब हो गया। पप्पू ऋषि ने सावधानी बरतते हुए ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा किया और खुद टायर की मरम्मत में लग गए। इसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक रिपेयर कर रहे ड्राइवर को चपेट में ले लिया। बहुत स्पीड में था ट्रक, ट्रक चालक धराया स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक बहुत स्पीड में था और गाड़ी पर चालक का नियंत्रण पूरी तरह से छूट चुका था। हादसे के फौरन बाद आसपास के घरों और दुकानों से लोग बाहर निकल आए। लोग उसे अस्पताल ले जाते, इससे पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन से भागने की कोशिश में था, लेकिन दमका चौक पर मौजूद लोगों ने उसे ट्रक सहित दबोच लिया। लोगों ने ड्राइवर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घर और गांव में मातम, कड़ी कार्रवाई की मांग पप्पू ऋषि की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरा चिकनी बरसोनी गांव मातम में डूब गया। पत्नी जीविया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और मृतक के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पप्पू ऋषि के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/lANp07i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply