पूर्णिया में तनिष्क शोरूम के डायरेक्टर को फोन कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी राज नंदनी ने महज 12 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा। धमकी के बाद तनिष्क ज्वेलर्स के डायरेक्टर रुचिर राज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशनगंज के दिलावरगंज निवासी इंद्रदेव पासवान के रूप में हुई है। फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी राज नंदनी ने बताया कि तनिष्क ज्वेलर्स के डायरेक्टर रुचिर राज के मोबाइल पर बीते 27 दिसंबर की शाम 7 बजे से रात 10:45 बजे तक एक अनजाने नंबर से लगातार 5 बार फोन आया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि तुम तनिष्क शोरूम के मालिक हो, सिस्टम में रहो, नहीं तो कुछ भी हो सकता है। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। रुचिर राज ने ये भी बताया कि इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान भी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकाया था। किशनगंज पहुंची पुलिस राजनंदनी ने कहा कि इस मामले के तार हाई प्रोफाइल तनिष्क डायमंड लूट से जुड़ी है। केस की गंभीरता को देखते हुए जांच के क्रम में धमकाने वाले युवक की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस टीम के साथ वे आरोपी के घर किशनगंज पहुंची। FIR के 12 घंटे के भीतर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूरे प्रकरण के बाद तनिष्क शोरूम के डायरेक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट में बयान देने जाना पड़ता है 26 जुलाई 2024 को पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलर्स में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में करीब 3.70 करोड़ रुपए की डायमंड ज्वेलरी की लूट ली गई थी। इस मामले में सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज है। रुचिर राज इस लूटकांड के अहम कड़ी हैं और उन्हें बार-बार कोर्ट में बयान देने जाना पड़ता है। इसी वजह से उन्हें डराने और दबाव बनाने की कोशिश की गई।
https://ift.tt/do2ukQX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply