पूर्णिया प्रमंडल के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल मंगलवार को महिला थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। उनके महिला थाना पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों को सुलझाने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए। महिला थाना पहुंचने पर डीआईजी को पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसपी स्वीटी सहरावत, साइबर डीएसपी सहित कई अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने महिला थाना के रिकॉर्ड, केस डायरी, मालखाना और हिरासत कक्ष सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। उन्होंने थानाध्यक्ष से लंबित जांच की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और कई पुराने मामलों में तेजी लाने का आदेश दिए। ‘महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’ डीआईजी ने स्पष्ट किया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हर साल कम से कम एक बार सभी थानों का निरीक्षण अनिवार्य होता है। उन्होंने कहा कि डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसपी और डीआईजी स्तर पर थानों की लगातार निगरानी की जाती है ताकि अपराध नियंत्रण और जांच में हुई प्रगति का आकलन किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिला और कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों में अविलंब कार्रवाई और पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
https://ift.tt/jK1ltoS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply