पूर्णिया में रेलवे क्रॉसिंग पार करने की लापरवाही बाइक सवार शख्स को भारी पड़ गई। रेल की पटरी पार करते वक्त युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ बाइक क्षतिग्रस्त हो गया, बल्कि ट्रेन की से टक्कर शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शहर के मधुबनी कृष्णापुरी यादव टोला रिफ्यूजी कॉलोनी जाने वाली रेलवे गुमटी पर हुआ। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। घटना रात करीब 9 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रेल की गुमटी गिरी हुई थी प्रत्यक्षदर्शी अमृत राज, दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रेन आने की वजह से रेल की गुमटी गिरी हुई थी। इसी दौरान एक बाइक सवार रेलवे गुमटी को जबरन पार करने लगा। रेल लाइन क्रॉस करने के दौरान ही अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि बाइक सवार युवक की ट्रेन के पहिए से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त और दर्दनाक था कि बॉडी के कई अंग रेल की पटरियों पर इधर उधर फैल गए। रेलवे गुमटी से होकर गुजर रहे कुछ लोगों का कहना है कि रेलवे गुमटी लगी थी, खतरा था। वे लोग रेल गुमटी खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार पहुंचा। वो जान हथेली पर रखकर रेलवे गुमटी पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है। कई घंटे बीतने के बाद भी लाश की शिनाख्त नहीं हो सी है। भीड़ में खड़े लोगों ने फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/sC83QjW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply