पूर्णिया विश्वविद्यालय में सेशन लेट और अंक पत्र नहीं मिलने से नाराज छात्र राजद ने बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। छात्र राजद पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्रहित से जुड़ी मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बिस्मिल ने कहा कि यूजी और पीजी दोनों स्तरों पर शैक्षणिक सत्र 5 महीने से ज्यादा लेट है। परीक्षाएं समय पर ली जा रही हैं, लेकिन परिणाम और अंकपत्र जारी करने में महीनों की देरी हो रही है, जिससे हजारों छात्र-छात्राएं परेशान हैं। पहले छात्र राजद के संघर्ष, भूख हड़ताल और आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय ने सेशन सुधारने का वादा किया था, पर अब हालात फिर गड़बड़ होने लगे हैं। यूजी की पढ़ाई करीब 5 महीने पीछे चल रही है, जबकि पीजी सत्र में भी इतनी ही देरी दर्ज की जा चुकी है। पीजी सत्र 2025–27 का नामांकन अभी तक पूरा नहीं हुआ, जबकि पहले सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में होनी चाहिए। इसी तरह यूजी सत्र 2025–29 का रजिस्ट्रेशन अब तक शुरू नहीं हुआ और बीएड छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी लंबित है। अंकपत्र नहीं मिलने से छात्रों की किस्तें अटकी हुई हैं, उनकी पढ़ाई बाधित छात्र राजद अध्यक्ष ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान उन्हें हो रहा है जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SCC) से पढ़ाई कर रहे हैं। बैंक से अगली किस्त के लिए अंकपत्र जमा करना जरूरी होता है, लेकिन विश्वविद्यालय ने यूजी के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर तक के अंकपत्र जारी ही नहीं किए। अंकपत्र नहीं मिलने से छात्रों की किस्तें अटकी हुई हैं, उनकी पढ़ाई बाधित है और कई छात्रों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा पूर्णिया विश्वविद्यालय रोज़ बैठकों पर बैठकों में डूबा रहता है, लेकिन इनका कोई नतीजा जमीन पर नहीं दिखता। प्रशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंगती। सीमांचल के छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, और बार-बार विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना उनके लिए मुश्किल है। लगातार देरी से छात्र निराश और मानसिक दबाव में हैं। बिस्मिल ने चेतावनी दी कि अगर विश्वविद्यालय तुरंत सेशन सुधार, परिणाम जारी करने और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो छात्र राजद विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार आंदोलन, प्रदर्शन और चरणबद्ध संघर्ष कार्यक्रम की शुरुआत करेगा। उन्होंने सभी छात्र संगठनों को भी एकजुट होकर लड़ाई में शामिल होने की अपील की।
https://ift.tt/Eg29shd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply