DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया में अवैध वसूली-मारपीट मामले में ASI गिरफ्तार:ओपी प्रभारी सस्पेंड; पैसा देने से मना करने पर पिकअप ड्राइवर को टॉर्च से पीटा था

पूर्णिया में वाहन चालकों से अवैध वसूली-मारपीट मामले में ASI और ओपी प्रभारी पर बड़ा एक्शन हुआ है। ASI रामदेव कुमार सिंह पर न सिर्फ निलंबन की गाज गिरी है, बल्कि उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं ओपी प्रभारी भी कार्रवाई के घेरे में आ गए। एसपी स्वीटी सहरावत ने आरोपी एएसआई के साथ ही डगराहा ओपी प्रभारी अमित कुमार को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है। जिस वायरल वीडियो पर पुलिस ऑफिसर्स पर कार्रवाई हुई, वो मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की है। वायरल वीडियो में चालक को अवैध वसूली का विरोध करते देखा जा सकता है। इसी के बाद मौके पर हंगामा मच गया। वीडियो में चालक को अवैध वसूली का विरोध करते सुना जा सकता था। नाराज ड्राइवर एएसआई को मारने खदेड़ते दिखे थे। गुस्साए वाहन चालकों ने डगराहा पूर्णिया जीरोमाइल रोड को जाम कर दिया था। बाद में पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवाया और स्थिति को सामान्य कराया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एसडीपीओ बायसी से मांगी गई थी। बायसी एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में एसएसआई रामदेव कुमार सिंह की पहचान हुई और पुष्टि हुई कि उस रात वे मछली लदे वाहनों से जबरन वसूली कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने आक्रामक व्यवहार किया, जिससे विवाद बढ़ा। पूरे प्रकरण से पुलिस डिपार्टमेंट की छवि धूमिल हुई। ASI रामदेव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। रिपोर्ट में उनकी भूमिका को अनुशासनहीन, भ्रष्टाचार में लिप्त और पुलिस की छवि धूमिल करने वाला पाया गया। जेल भेजने की तैयारी एसपी ने आगे बताया कि वसूली की पुष्टि के बाद उनके ऊपर FIR दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अधीनस्थ कर्मियों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने और लापरवाही के कारण डगराहा ओपी प्रभारी एसआई अमित कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।


https://ift.tt/PnaNj3z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *