पूर्णिया के बायसी में तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे लोहे के रॉड से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि इसमें एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। दोनों दोस्त शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतक की पहचान मनोज साह(40) किशनगंज जिले के धरमगंज का रहने वाला था। जबकि घायल की पहचान विकास कुमार(36) के तौर पर हुई है। घटना चोपड़ा बाजार के पास की है। दोस्त के साथ साले की शादी में जा रहा था मृतक के पिता भोला साह ने बताया कि मनोज साह अपने साथी विकास कुमार के साथ बाइक से अमौर के खड़ैया गांव साले की शादी में शामिल होने जा रहा था। बाइक विकास चला रहा था और उनका बेटा पीछे बैठा था। चोपड़ा बाजार के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे लोहे के सपोर्टिंग रॉड से जा टकराई। बाइक के पीछे बैठा मनोज लोहे की रॉड से जा टकराया। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। मेरे बेटे की मौत हो गई। विकास का इलाज GMCH में चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही बायसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/MhOxKj0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply