पूर्णिया के हाउसिंग कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने गई आवास बोर्ड की टीम को बेरंग लौटना पड़ा। लोगों के भारी विरोध और हंगामे के बाद आवास बोर्ड के अधिकारियों और कर्मियों को पीछे हटना पड़ा। जमीन सिनेमा हॉल, कम्युनिटी सेंटर और हेल्थ सेंटर के लिए आवंटित था। मगर बाद में इस पर कब्जा हो गया। आवास बोर्ड की टीम इसी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गई थी। लोगों का विरोध इतना भारी रहा कि घंटे भर में ही आवास बोर्ड की टीम को अपनी कार्रवाई बंद करनी पड़ी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की गैर मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों के हंगामे के बाद बिहार राज्य आवास बोर्ड की टीम को बिना कार्रवाई पूरी किए लौटना पड़ा। दुकानदारों ने तोड़ी अपनी दुकानें जैसे ही हाउसिंग कॉलोनी में बुलडोजर की एंट्री हुई, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार खुद ही अपनी अस्थायी दुकानों और झोपड़ियों को तोड़ने लगे। कुछ लोग ट्रैक्टर किराए पर लेकर पलंग, टेबल और घरेलू सामान हटाते नजर आए, तो कई लोग अपनी गुमटी और ठेले समेटते दिखे। इससे पहले भी साल से अवैध रूप से बने कई दुकानों और घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। रंगभूमि मैदान चौक से सटे सिनेमा हॉल की जमीन पर कार्रवाई के दौरान करीब 50 फीसदी तक अतिक्रमण हटाया जा सका। स्थानीय लोग एकजुट होकर विरोध पर उतर आए और अधिकारियों के साथ नोकझोंक शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख आवास बोर्ड के अधिकारी तीन जेसीबी के साथ मौके से वापस लौट गए। जेसीबी के साथ पहुंची और कार्रवाई शुरू की आवास बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि बीते कई महीनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर मौखिक अपील और नोटिस जारी किए जा चुके थे। तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को टीम तीन जेसीबी के साथ पहुंची और कार्रवाई शुरू भी की गई। लेकिन स्थानीय प्रशासन, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के न होने से स्थिति बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक प्रशासन और पुलिस मौके पर नहीं होगी, वे जमीन खाली नहीं करने देंगे। अतिक्रमण हटने के बाद इस जमीन पर सिनेमा हॉल, सामुदायिक केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण प्रस्तावित है। आवास बोर्ड महानगरों की तर्ज पर हाउसिंग कॉलोनी को मॉडर्न टाउनशिप का रूप देने की तैयारी में है। इसका प्रारूप तैयार हो चुका है और निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। ऐसे में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई अब बोर्ड की मजबूरी बन गई है। बिहार राज्य आवास बोर्ड, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन ने कहा कि तय समय पर टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लेकिन स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में अभियान पूरा नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने विरोध कर कार्रवाई रुकवा दी।अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा और सभी अतिक्रमणकारियों से अपील है कि वे स्वेच्छा से जमीन खाली कर दें।
https://ift.tt/oS6sAHM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply