पूर्णिया में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में जुट गए हैं। शहर के बस स्टैंड से लेकर गिरजा चौक तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया गया। जानकारी देते हुए सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण के कारण शहर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी। इसे लेकर डीएम के नेतृत्व में जाम की समस्या के समाधान के लिए बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे शहर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाय, ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। इसी के तहत शहर के सड़क के दोनों ओर किए अतिक्रमण को हटाने अभियान शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के पॉलिटेक्निक चौक से गिरजा चौक तक सरकारी जमीन पर लगे ठेले, दुकानों को हटाया गया है। दुकान को जेसीबी से तोड़कर हटाया सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना शेड व दुकान को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त जमीन पर अगर दुकानदारों की ओर से सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जाता है तो सामान जब्त करने के साथ-साथ दंड भी वसूला जाएगा। संबंधित थाना व यातायात पुलिस को नियमित रूप से नजर रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे एनएच की जमीन का अतिक्रमण कर ठेला, दुकान नहीं लगाए। शहर में पहले भी कई बार पॉलिटेक्निक चौक से गिरजा चौक तक जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। लेकिन अभियान खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ही अतिक्रमण मुक्त सरकारी जमीन फिर से अतिक्रमित कर ली जाती है। दो साल पहले भी पूर्णिया के तत्कालीन डीएम सुहर्ष भगत और तत्कालीन नगर आयुक्त की पहल पर पूर्णिया बस पड़ाव से लेकर मरंगा, मरंगा से लेकर आरएनसाह चौक, गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी, लाइन बाजार होते हुए खुश्कीबाग, गुलाबबाग तक अतिक्रमण हटाया गया था। उनके जाने के बाद सभी जगह धीरे-धीरे अतिक्रमण मुक्त सरकारी जमीन पर अस्थाई कब्जा कर लिया गया।
https://ift.tt/UNY0hwV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply