पूर्णिया पुलिस ने मधेपुरा के कुख्यात अपराधी रत्नेश यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एक कट्टा और जिंदा कारतूस मिला है। आर्म्स एक्ट, लूट समेत 6 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले भी कई बार जेल की सजा काट चुका है। पुलिस को इस वांटेड अपराधी की लंबे समय से तलाश थी। पिछले कई हफ्तों से पूर्णिया में छिपकर रह रहा था। लोकेशन बदलते हुए पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। रत्नेश उर्फ बंटी मधेपुरा के कराही गांव का रहने वाला था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। मधेपुरा का दुर्दांत अपराधी रत्नेश यादव जानकीनगर में छिपा हुआ है। एनएच-107 के इटहरी मोड़ पर उसकी गतिविधि की जानकारी मिलते ही एक स्पेशल टीम तैयार की गई। इलाके में ट्रैप बिछाया गया। इस दौरान बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक को रोककर जांच की गई। पहचान होते ही पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से हथियार मिला। इस पूरी कार्रवाई को एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर एसडीपीओ बनमनखी शैलेश प्रीतम की निगरानी में अंजाम दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान के साथ एसआई पवन कुमार, पीटीसी दीपक कुमार, सिपाही उमेश कुमार, संतोष कुमार, संजय चौरसिया और चौकीदार बिनोद पासवान शामिल थे। पुलिस कई दिनों से मूवमेंट पर डिजिटल ट्रैकिंग के जरिए नजर रख रही थी, जिसके बाद रत्नेश की लोकेशन कन्फर्म होते ही ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। लूट-आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज रत्नेश पर मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाने में दो, ग्वालपाड़ा थाने में चार मामले दर्ज हैं। मुरलीगंज थाना में आर्म्स एक्ट और लूट जबकि ग्वालपाड़ा थाना में 4 केस पेंडिंग हैं। वो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड में मधेपुरा का दुर्दांत और हाई-रिस्क अपराधी माना जाता है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से पूर्णिया-मधेपुरा बेल्ट में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। टीम आगे रत्नेश के नेटवर्क और गतिविधियों की पड़ताल कर रही है, ताकि उसके संपर्क में शामिल अन्य अपराधियों तक भी पहुंच बनाई जा सके।
https://ift.tt/OmbNSzI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply