नए साल की शुरुआत के साथ ही हवाई यात्रियों को झटका लगा है। पूर्णिया से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट 19 से 26 जनवरी तक कैंसिल कर दी गई है। इन 8 दिनों के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग भी नहीं हो रही। इसके पीछे न तो मौसम का कोई व्यवधान है और न ही तकनीकी वजह है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड की प्रैक्टिस और फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ये फैसला लिया गया है। भास्कर से बातचीत में पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए आठ दिनों के लिए सुबह 10:20 से 12:45 बजे तक दिल्ली के ऊपर एयर स्पेस बंद करने के लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है। ऐसा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की प्रैक्टिस और फुल ड्रेन रिहर्सल के लिए किया गया है। जिसमें हर साल परेड, फ्लाई पास्ट, कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक झांकियां और सैन्य हथियारों का प्रदर्शन शामिल है। 19 से 26 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे जाने से पहले अधिक समय निकालें और अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच कर लें। वहीं 8 दिनों की लंबी अवधि के लिए पूर्णिया से दिल्ली की हवाई सेवा पर रोक लग जाने से यात्रियों को परेशानी काफी बढ़ गई है। लंबे इंतजार के बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई इससे पहले बीते शुक्रवार को दिल्ली से पूर्णिया आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अचानक रद्द कर दी गई थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान से पहले यात्रियों को करीब ढाई घंटे तक विमान के अंदर ही बैठाकर रखा गया। लंबे इंतजार के बाद अचानक फ्लाइट रद्द किए जाने की घोषणा कर दी गई, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। बोर्डिंग के बाद विमान के अंदर बैठाए रखने के दौरान न तो सही जानकारी दी गई और न ही यह बताया गया कि उड़ान में देरी क्यों हुई। जब यात्रियों ने सवाल किए, तब काफी देर बाद उन्हें बताया गया कि पायलट की कमी के कारण फ्लाइट का संचालन संभव नहीं है। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर उतार दिया गया। यात्रियों ने जताई नाराजगी फ्लाइट के अंदर लंबे समय तक बैठे रहने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें न तो समय पर पानी मिला और न ही ये स्पष्ट किया गया कि फ्लाइट उड़ान भरेगी या नहीं। अचानक कैंसिलेशन की घोषणा से यात्रियों की आगे की यात्रा की योजना भी बिगड़ गई। दिल्ली से पूर्णिया आ रहे यात्री राकेश कुमार ने कहा कि अगर फ्लाइट कैंसिल करनी ही थी तो पहले ही बता देना चाहिए था। ढाई घंटे तक हमें विमान में बैठाए रखा गया, इससे काफी परेशानी हुई।
वहीं, एक अन्य यात्री ने बताया कि हम अपने जरूरी काम के लिए जा रहे थे। आखिरी समय पर फ्लाइट कैंसिल होने से होटल, टैक्सी और दूसरी व्यवस्थाएं बिगड़ गईं।
https://ift.tt/rWpJh3d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply