DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया के पूरण देवी मंदिर में पहुंचे 2.5 लाख श्रद्धालु:नए साल के पहले दिन भक्तों ने देवी के किए दर्शन, मंदिर के बाहर 3km लंबी लाइन

पूर्णिया में नए साल के पहले दिन लोग आस्था और भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। पूरन देवी मंदिर में दोपहर एक बजे तक ढाई लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग परिवार और दोस्तों के साथ भगवान के दर्शन कर नए साल में सुख, शांति और तरक्की की कामना कर रहे हैं। समूचा मंदिर परिसर में जयकारों और घंटियों की आवाज से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मां पूरण देवी मंदिर में सुबह से पहुंचने लगे श्रद्धालु मां पूरण देवी मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। नए साल पर दूर-दराज से लोग मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। मंदिर के पुजारी छोटे मिश्रा, गिरीश मिश्रा, मनोज मिश्रा और परमानंद मिश्रा ने बताया कि नए साल पर मां पूरण देवी के दरबार में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। मां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। एक श्रद्धालु ने बताया कि हर साल नए साल पर यहां आते हैं। मां की कृपा से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। सिटी काली मंदिर में भी सुबह से भक्तों का लगा तांता शहर के सौरा नदी तट के किनारे स्थित सिटी काली मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मान्यता है कि मां काली यहां अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करती हैं। मंदिर में विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया गया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां काली के दर्शन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। नए साल पर भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ी है। श्रद्धालु ने बताया कि मां काली से नए साल में अच्छी सेहत और तरक्की की प्रार्थना की है। माता स्थान मंदिर में महिलाओं और बच्चों की दिखी भीड़ माता स्थान मंदिर में महिलाओं और बच्चों की विशेष भीड़ देखी जा रही है। यहां मातृ-शक्ति की विशेष मान्यता है। लोग परिवार की खुशहाली और संतान के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूजा कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि माता स्थान में पूजा करने से घर-परिवार में सुख और शांति बनी रहती है। श्रद्धालु ने कहा कि नए साल की शुरुआत माता के दर्शन से करना हमारे लिए बहुत शुभ माना जाता है। मां कामाख्या स्थान मंदिर मां कामाख्या स्थान मंदिर तंत्र साधना और शक्ति उपासना के लिए प्रसिद्ध है। नए साल पर यहां श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ उमड़ी है। मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां कामाख्या के दरबार में आने से शक्ति और आत्मविश्वास मिलता है। आज सुबह से ही भक्तों की कतार लगी है। श्रद्धालु ने कहा कि मां से जीवन में सकारात्मक बदलाव और सफलता की कामना की है। पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा से भय और बाधाएं दूर होने की मान्यता पंचमुखी हनुमान मंदिर में नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ है। मान्यता है कि पंचमुखी हनुमान की पूजा से भय और बाधाएं दूर होती हैं। मंदिर में सुंदरकांड और विशेष आरती कराई जा रही है। पुजारी ने बताया कि पंचमुखी हनुमान के दर्शन से बल, बुद्धि और निर्भयता प्राप्त होती है। श्रद्धालु ने कहा कि बजरंगबली से नए साल में सभी कष्ट दूर होने की प्रार्थना की है। भीड़ को देखते हुए सभी मंदिरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन और मंदिर समितियां मिलकर व्यवस्था संभाल रही हैं। महिला, बुजुर्ग और बच्चों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है।


https://ift.tt/ZGwYl2C

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *