महापर्व छठ के दूसरे दिन यानी खरना के दिन से पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली और हैदराबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई। सुबह 10:45 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की 186 सीटर एयरबस 320 दोपहर करीब 12:50 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंची। इस फ्लाइट का लोग महीनों से इंतजार कर रहे थे। इस फ्लाइट में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कटिहार के सांसद तारिक अनवर भी मौजूद रहे। सांसद पप्पू यादव ने पैसेंजर्स संग इस खास लम्हे को साझा किया। सांसद पप्पू यादव खुद फ्लाइट की सीट पर बैठे पैसेंजर्स के पास पहुंचे, रेड रोज भेंट कर वेलकम किया। दिल्ली से पूर्णिया के लिए पहली फ्लाइट शुरू होने की खुशी में सांसद ने पायलट और फिर एयर होस्टेस को भी रेड रोज दिया। प्लेन में मौजूद पैसेंजर्स ने भी सांसद पप्पू यादव के साथ जमकर सेल्फी ली। फ्लाइट से उतरने के बाद दोनों सांसदों ने पैसेंजर्स का किया स्वागत फ्लाइट से उतरते ही दोनों सांसदों और फिर पैसेंजर्स का जोरदार स्वागत किया गया। रेड रोज और फूलों की माला पहनाकर सभी का जोरदार वेलकम हुआ। खरना पर दिल्ली और हैदराबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने पर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की खासी चहल पहल रही। एयरपोर्ट पर माहौल जश्न में बदला नजर आया। पैसेंजर्स को फूलों की माला पहनाकर और रेड रोज देकर इसी लम्हे को सेलिब्रेट करते नजर आए। वहीं दिल्ली से पूर्णिया पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की 186 सीटर एयरबस 320 पैसेंजर्स भरी नजर आई। फ्लाइट सुबह 10:45 बजे दिल्ली से रवाना हुई और 12:50 बजे पूर्णिया पहुंची। जबकि 1:50 बजे फ्लाइट ने वापस पूर्णिया से दिल्ली के लिए उड़ान भरा। ये फ्लाइट 3:55 बजे दिल्ली पहुंची। शुरुआती किराया 4700 था, जो फेस्टिव सीजन में 12 हजार पहुंच गया फ्लाइट के शुरू हो जाने के बाद अब लोग 2 घंटे 5 मिनट में ही पूर्णिया से दिल्ली पहुंच रहे हैं। इंडिगो एयरलाइंस की ये फ्लाइट रोजाना दिल्ली और पूर्णिया के बीच उड़ान भरेगी। दिल्ली-पूर्णिया के लिए शुरुआती किराया 4700 रखा गया था, लेकिन फेस्टिव सीजन में इसका किराया 12 हजार पहुंच गया है। पूर्णिया से हैदराबाद के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट सेवा आज से शुरू इसके साथ ही हैदराबाद से पूर्णिया के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट सेवा आज से शुरू हो गई है। लोग 2 घंटे 25 मिनट में हैदराबाद पहुंच रहे हैं। हैदराबाद से पूर्णिया के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 12 बजे रवाना हुई। ये फ्लाइट 2:15 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। जबकि पूर्णिया से हैदराबाद के 3:25 बजे फ्लाइट रवाना होगी, जो 5 बजकर 50 बजे यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाएगी। पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइटें उद्घाटन के ठीक बाद से ही रोजाना शुरू है। सांसद पप्पू यादव बोले- दिल्ली से आकासा की एयरलाइंस भी जल्द शुरू होगी फ्लाइट से उतरकर सांसद पप्पू यादव मीडिया से रूबरू हुए। दिल्ली पूर्णिया पहली फ्लाइट से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि फ्लाइट की एक भी सीट खाली नहीं थी। पूर्णिया एयरपोर्ट से पहले 3 बजे तक ही फ्लाइट उड़ान भर सकती थी। अब यहां से 4 बजे तक फ्लाइट उड़ान भर सकेगी। आकाशा एयरलाइंस की दिल्ली से जल्द ही शुरुआत होगी। मैने पहले भी कहा था पूर्णिया एयरपोर्ट एक साल के भीतर भारत के टॉप 3 एयरपोर्ट में शामिल होगा। पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता, अहमदाबाद के बाद अब दिल्ली, हैदराबाद के लिए फ्लाइट एयरपोर्ट से कोलकाता, अहमदाबाद के बाद अब दिल्ली और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो जाने से पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया के साथ-साथ उत्तर बंगाल और नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों को सीधा लाभ मिल रहा है। अब यात्रियों को दरभंगा या पटना जाने की जरूरत नहीं हो रही। कटिहार सांसद तारिक अनवर ने कहा कि इसे काफी पहले शुरू हो जाना चाहिए था। खैर देर आए दुरुस्त आए। एयरपोर्ट शुरू होने से पूर्णिया के साथ ही किसी सीमांचल की विकास की रफ्तार तेज होगी। यात्री बोले- अब नौकरी, इलाज, कारोबार के लिए दिल्ली, हैदराबाद जाना आसान दिल्ली से पूर्णिया के लिए फ्लाइट शुरू होने पर खुशी जताते हुए विकास मिश्रा ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें सांसद पापों यादव के साथ दिल्ली से पूर्णिया के लिए शुरू हुई फ्लाइट में यात्रा करने का मौका मिला। पैसेंजर अरविंद झा ने कहा कि हवाई सेवा के विस्तार से न सिर्फ यात्रा आसान हुई है, बल्कि क्षेत्र की पहचान और संभावनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। पहले हमें पटना या दरभंगा होकर आना पड़ता था, अब सीधे घर पहुंच गए। ये फ्लाइट सीमांचल के लिए तोहफा है। डॉ रौशन ने कहा कि वे दिल्ली के एक हॉस्पिटल में जॉब कर रहे हैं। पूर्णिया काफी तेजी से प्रोग्रेस कर रहा है। एयरपोर्ट शुरू होने इससे आस पास के इलाके तेजी से डेवलप करेंगे। व्यापारियों के लिए भी ये बड़ा बदलाव है। दिल्ली और हैदराबाद दोनों से बिजनेस कनेक्शन मजबूत होंगे। पहले पूरे दिन का सफर लगता था, अब कुछ घंटों में पहुंच जाएंगे। अब दिल्ली में नौकरी या इलाज के लिए जाना बहुत आसान हो गया है। पहले ट्रेन से 24 घंटे लगते थे, अब सिर्फ दो घंटे लग रहे हैं। एयरपोर्ट मैनेजर डीपी गुप्ता ने बताया कि आज से इंडिगो की दिल्ली और हैदराबाद डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। यह सीमांचल के लिए बड़ी उपलब्धि है और आगे और रूट्स पर विस्तार की योजना है।
https://ift.tt/4ZVoalP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply