DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर आई 3 बड़ी खुशखबरी:वीकली फ्लाइट बुकिंग में नया रिकॉर्ड, एयरपोर्ट एप्रन निर्माण का काम जारी; बनमनखी से एयरपोर्ट के लिए बस सेवा शुरू

पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए एक साथ तीन खुशखबरी सामने आई है। वीकली फ्लाइट बुकिंग ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये यात्रियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार में बड़ा कदम उठाते हुए एयरपोर्ट के एप्रन निर्माण का काम शुरू हो गया है। वहीं यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए एयरपोर्ट से बनमनखी के लिए सरकारी बस सेवा भी शुरू कर दी गई है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए एयरपोर्ट के मैनेजर दीप प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 17 नवंबर से 23 नवंबर तक के इस एक सप्ताह में पूर्णिया एयरपोर्ट से कुल 70 फ्लाइट्स संचालित हुईं। जिनमें 35 अराइवल और 35 डिपार्चर शामिल हैं। इस अवधि में 3825 यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे और 3774 यात्री यहां से रवाना हुए। 7599 यात्रियों ने पूर्णिया एयरपोर्ट की सेवाओं का इस्तेमाल किया। ये आंकड़ा बताता है कि लोग अब पूर्णिया एयरपोर्ट को भरोसेमंद और सुविधाजनक यात्रा विकल्प के रूप में तेजी से अपना रहे हैं और ये हर सप्ताह नया रिकॉर्ड बना रहा है। चार हफ्तों के अंदर एप्रन भी तैयार कर लिया जाएगा यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी अब तेजी से काम शुरू हो गया है। लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से एप्रन निर्माण कार्य आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है। चार महीनों के भीतर एप्रन तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को विमान तक जाने के लिए अब 2 से 3 किलोमीटर दूर रनवे तक बस से यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। अभी यात्रियों को टर्मिनल से बस से विमान तक ले जाया जाता है, जिससे समय की बर्बादी और असुविधा होती है। एप्रन बनने के बाद विमान सीधे टर्मिनल के पास खड़े होंगे, जिससे बोर्डिंग प्रक्रिया तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगी। साथ ही उड़ानों की संख्या बढ़ाने का रास्ता भी आसान होगा। पूर्णिया के बाद बनमनखी से एयरपोर्ट के लिए सीधी सरकारी बस सेवा शुरू यात्रियों के लिए तीसरी बड़ी राहत है कि अब एयरपोर्ट पहुंचना और आसान हो गया है। पूर्णिया शहर के बाद अब बनमनखी से एयरपोर्ट के लिए सरकारी बस सेवा शुरू कर दी गई है। ये बस दिन में दो बार बनमनखी स्टेशन से खुलेगी और सरसी, के. नगर, बनभाग होते हुए सीधे एयरपोर्ट पहुंचेगी। इस रूट के शुरू होने से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और नियमित हवाई यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पहले जहां इन क्षेत्रों के लोगों को निजी वाहन या महंगी कैब पर निर्भर रहना पड़ता था, अब सरकारी बस यात्रा को आसान और सस्ता बना देगी। आगे उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट अब सिर्फ एक ट्रैवल पॉइंट नहीं, बल्कि पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। आने वाले समय में नई उड़ानों, नए रूट्स और और भी आधुनिक सुविधाओं की घोषणा की उम्मीद तेज़ हो गई है।


https://ift.tt/zyqd3ho

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *