पूर्णियां में 21 से 22 नवंबर तक कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया गया है। खुशकीबाग कृषि प्रक्षेत्र में आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीकों और उन्नत कृषि यंत्रों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। बिहार सरकार के कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को सभी प्रकार के छोटे-बड़े कृषि यंत्रों पर अनुदानित दरों की जानकारी दी गई, ताकि वे एक ही मंच से पंजीकृत विक्रेताओं से उचित मूल्य पर खरीदारी कर सकें। कृषि यंत्रों के परमिट का वितरण लॉटरी के माध्यम से अत्यंत पारदर्शी तरीके से किया गया। यह प्रक्रिया पूर्णियां के अपर समाहर्ता (राजस्व) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मेले में कुल 1276 परमिट लॉटरी द्वारा चयनित किसानों को सभी प्रखंडों में वितरित किए गए। इन परमिटों की वैधता 9 दिसंबर 2025 तक रहेगी। इस अवसर पर पूर्णियां के जिला कृषि पदाधिकारी, उप निदेशक (कृषि अभि०), कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र, सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक (शष्य) बीज विश्लेषण, जिला कृषि विपणन पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, ATM/BTM, किसान सलाहकार और पूर्णियाँ कृषि विभाग के सभी प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/mGEhPrs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply