सहरसा के काशनगर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की न्यायिक हिरासत में तबीयत बिगड़ गई। बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर किया गया है। पत्नी ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई कर जीभ काट देने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने पिटाई के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आरोपी मिर्गी के दौरे के कारण गिरकर घायल हुआ है। 30 लीटर देसी शराब के साथ हुआ था गिरफ्तार काशनगर थाना क्षेत्र के मौड़ा गांव वार्ड संख्या 07 निवासी सोमन महतो(32) को 11 दिसंबर को पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति के साथ 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद एफआईआर दर्ज की गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी सोमन महतो पुलिस वाहन पर बैठने के क्रम में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। बेहोशी की स्थिति में उन्हें तुरंत सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से भी सुधार न होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया और पुलिस अभिरक्षा में शहर के सूर्या क्लिनिक में भर्ती कराया गया। क्लिनिक में उनकी कटी हुई जीभ का उपचार किया गया और जांच रिपोर्ट में सोमन महतो के दिमाग में चोट की पुष्टि होने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। परिजन ने की निष्पक्ष जांच की मांग इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमन महतो की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि थाने की पुलिस ने मेरे पति को ले जाकर बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई। उनकी जीभ भी कट गई है। पुलिस वालों ने ही हमें बाद में फोन कर अस्पताल बुलाया।” उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
https://ift.tt/65qG89F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply