DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पुलिस सादे कपड़ों में चौक-चौराहों पर रहेगी तैनात- SDPO:सहरसा में नववर्ष 2026 पर कड़ी सुरक्षा, कहा- अफवाह-हुड़दंग से बचें

सहरसा में नववर्ष 2026 के अवसर पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को बड़ी संख्या में लोग मंदिरों, पार्कों और पिकनिक स्थलों पर जाएंगे। इसे देखते हुए किसी भी अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एसडीपीओ के अनुसार, नववर्ष के दिन पुलिसकर्मी सादे लिबास में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे। मुख्य मंदिरों, पार्कों और पिकनिक स्थलों पर दंडाधिकारी तैनात इसके अतिरिक्त, जिले के मुख्य मंदिरों, पार्कों और पिकनिक स्थलों पर जिला स्तर से दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की जा रही है। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटना है। छोटे मंदिरों और पार्कों में संबंधित स्थानीय थाने अपने स्तर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करेंगे। सभी थाना अध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह सतर्क रहने और लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर स्थिति पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। एसडीपीओ ने आम जनता से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से नववर्ष का उत्सव मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह या हुड़दंग से बचने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को देने का आग्रह किया। पुलिस प्रशासन नववर्ष को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।


https://ift.tt/D1dAJGn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *