सेंट्रलाइज किचन में एक साथ 1225 पुलिसकर्मी कर सकते हैं भोजन- पटना पुलिस लाइन में अब जाति आधारित मेस नहीं चलेंगे। चार हजार पुलिसकर्मी एक ही सेंट्रलाइज किचन सह डायनिंग भवन में खाना खाएंगे। 65 जीविका दीदियां खाना बनाएंगी। यह सुविधा सिर्फ पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों तक सीमित नहीं है। कोई भी पुलिसकर्मी यहां आकर खाना खा सकता है। 25 लाख की सामग्री आ चुकी है। टेबल-कुर्सी की खरीद भी हो गई है। जी-4 भवन तैयार है। इसे बनाने में 18 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी जल्द उद्घाटन करेंगे। यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हो रही है। बाद में सभी 39 पुलिस जिलों में लागू की जाएगी। मासिक शुल्क 5700 रुपए- ग्राउंड फ्लोर पर 175 और ऊपर के तीन फ्लोर पर 375-375 पुलिसकर्मी एक साथ खाना खाएंगे। पूरे भवन का एरिया 75 हजार वर्गफीट है। वेज और नॉनवेज दोनों विकल्प मिलेंगे। दैनिक मीनू अलग-अलग होगा। पुलिस लाइन के सीनियर डीएसपी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरह के खाने का मासिक बिल 5700 रुपए होगा। भुगतान ऑनलाइन करना होगा। अगर किसी पुलिसकर्मी को खाना नहीं चाहिए तो पहले बताना होगा।
https://ift.tt/wDx7VUt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply