सारण में गुरुवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें दो अपराधियों को पैर में गोली लगी है। दोनों घायल अपराधियों का छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सारण पुलिस इनई बगीचा इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी। यहां अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन यादव और अवतार नगर थाना क्षेत्र के धर्म बागी निवासी सोनू राय के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये वही बदमाश हैं, जिन्होंने बुधवार की रात छपरा के प्रसिद्ध डॉ. सजल कुमार को किडनैप करने की कोशिश की थी। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से डॉ. सजल कुमार का अपहरण करने का प्रयास किया था। हालांकि, अपहरण के दौरान बदमाशों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे डॉक्टर बदमाशों की चंगुल से बच निकले थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों अपराधियों की पहचान की और दोनों को गिरफ्तार किया। हथियार बरामद करने पहुंचे थे, तभी फायरिंग की सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि, पुलिस डॉक्टर को अपहरण करने वाले दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया था। उनके निशानदेही पर हथियार बरामद करने रिवीलगंज थाना क्षेत्र के इनई बगीचा पहुंचे थे। इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। किडनैपिंग कांड में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
https://ift.tt/tkTHLP3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply