शेखपुरा के महुली मिडिल स्कूल परिसर से एक शराब तस्कर पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 15 बोतल विदेशी शराब और उसकी बाइक जब्त कर ली है। गुप्त सूचना के आधार पर महुली पहुंची पुलिस टीम ने तस्कर का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। जब्त की गई शराब एक बैग में बंद थी, जिसमें प्रत्येक बोतल में 750 ML विदेशी शराब थी। स्कूल के अहाते के अंदर शराब बेच रहा था पुलिस ने फरार तस्कर की पहचान महुली गांव निवासी चांदो यादव का बेटा पुकारी कुमार के रूप में की है। थाना अध्यक्ष राम प्रवेश भारती ने बताया कि पुकारी कुमार स्कूल के अहाते के अंदर शराब बेच रहा था। शराब तस्करी के कई मामले पहले से दर्ज छापामारी का नेतृत्व महुली थाना अध्यक्ष राम प्रवेश भारती और PSI सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि फरार तस्कर के खिलाफ कसार थाना और उत्पाद थाना में शराब तस्करी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। काफी समय से शराब तस्करी के कार्य में लिप्त पुलिस ने पुकारी कुमार के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, स्कूल में छुट्टी होने के कारण सुनसान पाकर तस्कर वहां शराब बेच रहा था और वह काफी समय से शराब तस्करी के कार्य में लिप्त है।
https://ift.tt/dGMhNmw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply