मोतिहारी के महुआवा थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से हुई लूट और फायरिंग की घटना का पुलिस ने दस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को लूटे गए सामान, हथियार और वारदात में इस्तेमाल वाहन के साथ अरेस्ट किया है। तीन अपराधियों ने नकद और एक लैपटॉप कह हुई थी लूट रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि 12 दिसंबर को महुआवा चौक के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक विजय कुमार और उनके भाई राजन कुमार पंडित से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 78 हजार 144 रुपये नकद और एक लैपटॉप लूट लिया था। अपराधी लूट के बाद सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंद्रमण गांव की ओर फरार हो गए थे। हवाई फायरिंग में दो व्यक्ति गोली लगने से हुए थे घायल भागने के दौरान चंद्रमण सैनिक रोड के पास अपराधियों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें रमेश कुमार और विजय कुमार नामक दो व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसडीपीओ मनीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई। पुलिस टीम ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए महज दस घंटे के भीतर लूटकांड में शामिल पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप कुमार, अभिजीत कुमार, प्रशांत कुमार, रमीज राजा और मोहम्मद तोफीक हैदर के रूप में हुई है। 1 पिस्टल, 1 लोडेड देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई पूरी नकद राशि, लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल के अलावा एक पिस्टल, एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने घटना के समय अभियुक्त अभिजीत कुमार द्वारा पहने गए कपड़े और चप्पल भी जब्त किए हैं, जिन्हें जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में महुआवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है।पुलिस अन्य संभावित कड़ियों को जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://ift.tt/1Voj0wY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply