कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फरार प्रेमी जोड़े का विवाह शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न कराया। इस दौरान वर-वधू के परिजन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। प्राणपुर थाना क्षेत्र के जल्ला हरेरामपुर गांव की 20 वर्षीय युवती 15 दिन पूर्व प्राणपुर ब्लॉक टोला वार्ड संख्या 15 निवासी बिनोद कुमार सिंह नामक युवक के साथ घर से फरार हो गई थी। युवती के परिजनों ने प्राणपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस प्रशासन लगातार लड़के के परिजनों पर लड़की को जल्द बरामद करने का दबाव बना रहा था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की इस दबिश के कारण लड़का और लड़की दोनों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। परिजन के सामने प्रेमी जोड़े की हुई शादी इसके बाद, लड़की और लड़के पक्ष की सहमति से, दरोगा पुष्पेंद्र कुमार की अगुआई में और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में, दोनों प्रेमी युगल का विवाह मंदिर में कराया गया। मौके पर दोनों के परिजन और कई ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे, जिन्होंने नवदंपति को सुखद दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।
https://ift.tt/6VNXQDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply