DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पुलिस टीम पर ऑटो ड्राइवर को धक्का देने का आरोप:औरंगाबाद में पलटी गाड़ी, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम स्कॉर्पियो पर सवार पुलिसकर्मी ने कथित रूप से चलती ऑटो में 20 साल के ड्राइवर को धक्का दे दिया। इससे ऑटो बेकाबू होकर पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान फेसर गांव निवासी उदय पासवान के बेटे नीतीश कुमार (20) के रूप में हुई है। ऑटो में सवार अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई है। घटना देवरिया कुरह्मा के पास की बताई जा रही है। नीतीश बुधवार की शाम अपने गांव के चार साथियों के साथ अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से ऑटो पर सवार होकर फेसर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से एक स्कॉर्पियो आई, जिस पर उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी सवार थे। 4 लोग जान बचाने में सफल घायल नीतीश के अनुसार स्कॉर्पियो उनके ऑटो के बिलकुल बगल में आकर रुकी और पुलिसकर्मी उससे बहसबाजी करने लगे। विवाद बढ़ने पर एक पुलिसकर्मी ने चलती ऑटो में नीतीश का हाथ पकड़कर खींच दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और नीतीश उसके नीचे दब गया। हालांकि ऑटो में सवार अन्य चार लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो के नीचे दबे नीतीश को देख स्कॉर्पियो सवार पुलिसकर्मी कुछ देर रुके और फिर उसे निकालकर मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद नीतीश दर्द से तड़पता रहा और आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मदद के लिए आगे आकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। शरीर पर गहरी चोटें हैं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर गहरी चोटें हैं और हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया। परिजन उसे तुरंत गया ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं जख्मी चालक नीतीश के भाई ने बताया कि उसका भाई कुरह्मा से सब्जी लेकर घर लौट रहा था, इस दौरान हादसा हुई। उत्पाद विभाग की टीम को ऑटो में सवार लोगों पर शराब पीने का संदेह हुआ था। टीम ने ऑटो को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन ऑटो चालक ने ऑटो की गति तेज करते हुए भागना शुरू कर दिया। इस दौरान घटना घटित हुई है। वहीं, इस मामले पर जब उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश की स्थिति है और स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजन भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल फेसर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


https://ift.tt/AO0Stdj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *