शेखपुरा के बरबीघा में अपहरण के संदिग्ध को छोड़ने की डील का एक ऑडियो सामने आया है। परिजन के मुताबिक थानेदार ने 29 नवंबर शनिवार को अपहरण के मामले में गिरफ्तार युवक को छोड़ने के लिए पहले 2 लाख रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद इसे कम करने का ऑफर करते हुए 1 लाख रुपए में डील पक्की की। मामला शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना का है। एक नाबालिग के अपहरण की शिकायत पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 28 नवंबर शुक्रवार को पुलिस उखदी गांव पहुंची थी। यहां आरोपी फरार मिला तो पुलिस ने उसकी मां को घर से उठा लिया और थाने ले आई। पुलिस की तरफ से महिला को कहा गया, जब तुम्हारा बेटा थाने आकर हमें सरेंडर कर देगा, इसके बाद ही तुम्हें छोड़ा जाएगा। पुलिस दबाव में आरोपी ने किया सरेंडर शनिवार को आरोपी को घटना की जानकारी मिली। आरोपी ने थाने पहुंचकर पुलिस की दबाव में सरेंडर कर दिया। इस बीच परिवार के लोग भी शनिवार को थाने पहुंचे। उन्होंने जब महिला के बेटे प्रिंस कुमार की गिरफ्तार करने का कारण जानना चाहा तो पुलिस ने बताया, 20 नवंबर को एक लड़की अपने घर से गायब हुई थी। उस लड़की के फोन पर प्रिंस के मोबाइल से कॉल किया गया था। इसी वजह से आरोपी पर अपहरण के शक के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वहीं, घटना को लेकर आरोपी के परिजन जितेंद्र ने थानेदार से बातचीत की। इसका ऑडियो सामने आया है। पढ़िए आरोपी के भाई जितेंद्र और पुलिसवाले की बीच क्या बातचीत हुई। जितेंद्र- हेलो सर, मेरे भाई से गलती हुई है, लेकिन उसे छोड़ दिया जाए। थानेदार- आपके भाई ने गलती की है, उसको बड़े साहब के कहने पर ही छोड़ पाएंगे। या तो आप बड़े साहब की बात मान लीजिए। नॉर्मल फोन काटिए और वॉट्सऐप पर कॉल कीजिए। जितेंद्र- हां सर, अब वॉट्सऐप कॉल पर बताइए, 2 लाख रुपए हमारे पास कहां से आएगा। धान बेचकर भी इतने रुपए जुगाड़ नहीं कर पाएंगे। कुछ कम कर दीजिए, तो देखते हैं। थानेदार- आप कोई समझदार व्यक्ति को पैसे लेकर थाने भेजिएगा। पैसा आधा करवा देंगे(1 लाख रुपए तक)। जितेंद्र- प्रिंस को छोड़ दीजिए। उसने गलती की है, इसलिए 30-40 हजार रुपए लेकर मामला रफा-दफा कर दीजिए। 2 लाख रुपए का जुगाड़ हमलोगों से नहीं हो पाएगा। थानेदार- अगर लड़की मिल जाएगी तो हम प्रिंस को छोड़ देंगे। अगर लड़की नहीं मिलेगी तो जो क्राइटेरिया(2 लाख रुपए देने की बात) रखी गई है वो पूरा कर दो। इसमें देखते हैं कितना कम कर पाते हैें। आधा करने की कोशिश करेंगे। थानेदार- सुबह आपकी तरफ से एक व्यक्ति आया था। उसने पहले बड़े साहब से पैसे की बात की, लेकिन अब मुकर रहा है। इस वजह से कोई समझदार व्यक्ति को भेजिएगा। परिजनों ने डील का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला प्रिंस के परिवार वालों ने लेनदेन को लेकर हुए वॉट्सऐप कॉल पर बातचीत का ऑडियो-वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर डाल दिया है। इसको लेकर उखदी निवासी जितेंद्र कुमार ने वीडियो जारी कर बताया, प्रिंस कुमार को छोड़ने के बदले में थानेदार ने पहले 2 लाख मांगे। थानाध्यक्ष बोले- पूछताछ के लिए मां को थाना लाया गया था वहीं, इस संबंध में जब थानेदार गौरव कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, लड़के की मां को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है। लड़के को पुलिस हिरासत में रखा गया है। उसके पास से लड़की का मोबाइल बरामद हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है। पैसे वाली बात को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है। एसपी बोले- आरोपी पुलिस वाले पर होगी कार्रवाई वहीं, इस संबंध में प्रभारी पुलिस अधीक्षक डॉ.राकेश कुमार ने बताया, पुलिस द्वारा पैसों की लेन-देन के संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। यह बिल्कुल ही गलत हुआ है। किसी भी आम आदमी के साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है।
https://ift.tt/XOg6xVU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply