DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पुरानी बाजार-इमनसराय मोहनपुर सड़क बदहाल

भास्कर न्यूज | शाहपुर पटोरी पुरानी बाजार से इमनसराय होते हुए मोहनपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आम राहगीरों का सफर जान जोखिम में डालकर करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि प्रतिदिन ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। विशेषकर पुरानी बाजार मस्जिद से मुकुंदपुर तक का हिस्सा सबसे अधिक खतरनाक बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले सड़क की बदहाली के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद नगर परिषद द्वारा आनन-फानन में सड़क पर ईंट-पत्थर डलवा दिए गए, जिससे समस्या सुलझने के बजाय और बढ़ गई। उबड़-खाबड़ सतह और जगह-जगह गड्ढों के कारण आए दिन लोग फिसलकर गिर रहे हैं, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो चुके हैं। यह सड़क बहादुरपुर पटोरी, मुकुंदपुर, इमनसराय, गोरगामा, रुपौली सहित मोहनपुर प्रखंड के हजारों लोगों के लिए जीवनरेखा मानी जाती है। इसी मार्ग से लोग पटोरी बाजार, प्रखंड व अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, रजिस्ट्री ऑफिस, अनुमंडलीय अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, रेलवे स्टेशन तथा जिला मुख्यालय तक पहुंचते हैं।


https://ift.tt/BoRYSvb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *