शिवहर जिले के पुरनहिया स्थित बराही जगदीश और दोस्तियां मध्य/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को बाल विवाह और बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में छात्रों को कम उम्र में शादी न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई। बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए अभियान के दौरान बच्चों को कम उम्र में विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और मानसिक विकास पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर जोर दिया गया। छात्राओं को विशेष रूप से जागरूक करते हुए उन्हें बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी गई। बच्चों को शपथ दिलाई बाल संरक्षण पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक झा और राकेश कुमार बैठा ने छात्रों एवं छात्राओं को शपथ दिलाई। इस शपथ में बच्चों को कम उम्र में शादी न करने और न होने देने का संकल्प दिलाया गया। अभियान के दौरान बताया गया कि कम उम्र में बच्चों की शादी होने से आने वाली पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जच्चा-बच्चा का उचित विकास नहीं हो पाता है और उनके स्वास्थ्य पर खतरा बना रहता है। कम आयु में विवाह से शरीर का पूर्ण विकास भी बाधित होता है। इसके अतिरिक्त, कम उम्र में शादी होने से लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पातीं और मानसिक रूप से भी स्वस्थ नहीं रह पाती हैं। इससे समाज पर भी गंभीर दुष्प्रभाव पड़ता है, क्योंकि स्वस्थ और शिक्षित नागरिक तैयार नहीं हो पाते। आस-पास की जानकारी देने की अपील छात्राओं को विशेष रूप से जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि वे अपने आस-पड़ोस में कहीं भी कम उम्र में किसी लड़की की शादी होते देखें, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। ऐसा करके वे किसी का भविष्य संवार सकती हैं।
https://ift.tt/TjxLeVC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply