शिवहर में पुरनहिया के कृषि भवन में शनिवार को किसानों के बीच DBW 2022 मॉडल ‘उत्तम प्रदेश’ गेहूं बीज का वितरण किया गया। प्रखंड क्षेत्र के कई किसानों ने बुवाई के लिए यह बीज प्राप्त किया। यह बीज किसानों को सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक 40 किलोग्राम का बोरा 1000 रुपये में वितरित किया जा रहा है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्र कुमार झा ने बताया कि यह ‘उत्तम प्रदेश’ किस्म का बीज है, जिससे फसल 142 दिनों में तैयार हो जाती है। उन्होंने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि इस बीज का अंकुरण अच्छा होता है और कम सिंचाई में भी अच्छी पैदावार मिलती है। बीज प्राप्त करने के इच्छुक किसानों से अपील की गई है कि वे अपने किसान पंजीकरण (पंजियां) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद प्रखंड कृषि समन्वयक और कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर पंजीकरण का सत्यापन करवाएं। सत्यापन के बाद, किसान अपने पंजीकरण के साथ आकर बायोमेट्रिक (अंगूठा) के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करवाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।
https://ift.tt/kY6E8wQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply