शिवहर जिले के पुरनहिया पुलिस अधीक्षक शैलेश प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार को पुरनहिया थाना परिसर में संध्या जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के लोगों से सीधा संवाद किया और उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया। साइबर ठगी पर जागरूकता एसपी ने ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने आगाह किया कि ‘इनामी मोबाइल’ या लाइसेंस (जैसे बिजली, ड्राइविंग) के नाम पर पैसे मांगने वालों को भुगतान न करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना आधार, एटीएम या खाता नंबर साझा न करने की सलाह दी गई, ताकि मोबाइल ठगी का शिकार होने से बचा जा सके। पुलिस को तुरंत सूचना देने का आग्रह इसके अतिरिक्त, नौकरी या किसी विभागीय कार्य के नाम पर पैसे मांगने वाले धोखेबाजों से भी सावधान रहने को कहा गया। उपस्थित ग्रामीणों से आपसी मेलजोल बनाए रखने और विवादों से बचने की अपील की गई। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तुरंत 112 पर कॉल करने या स्थानीय पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया गया। आपराधिक गतिविधि पर सख्त चेतावनी एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि क्षेत्र में कोई आपराधिक षड्यंत्र या गतिविधि पनप रही हो, तो उसकी पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचित करें और सहयोग करें। उन्होंने कानून को हाथ में न लेने और शांति व भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया।जनता दरबार के दौरान, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी शिकायतें रखीं। इस अवसर पर अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। ये लोग रहे मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने भी ग्रामीणों को साइबर अपराध, व्हाट्सएप और फेसबुक से संबंधित खतरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मोबाइल पर सुरक्षित रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी या स्क्रीनशॉट साझा न करने की सलाह दी। डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए मोबाइल और व्हाट्सएप सेटिंग्स की जानकारी भी प्रदान की गई। मौके पर थाना प्रभारी प्रेमजीत सिंह सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।
https://ift.tt/I1cKBzs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply