शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कार्यालय में आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर के सफल आयोजन हेतु एक विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गुरुवार को बीडीओ जितेंद्र कुमार राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आगामी 22 दिसंबर को यह शिविर आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, भीबीडीएस सचिन कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रोमन कुमार और प्रखंड प्रमुख प्रमोद शाह सहित कई अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बताया गया कि शिविर का आयोजन प्रखंड क्षेत्र की आठ पंचायतों – अभिराजपुर बैरिया, बखार चंडिहा, दोस्तियां, बसंत जगजीवन, बसंत पट्टी, अदौरी और कोलुवा ठीकहा – सहित सभी पंचायत भवनों में किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पहुंचाना है। इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। इस पहल के तहत, प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 20 आयुष्मान कार्ड जारी करने का लक्ष्य दिया गया है।
https://ift.tt/tj5roDA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply