शिवहर जिले में पुरनहिया थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को एक तस्कर को 81 बोतल शराब और एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी प्रेमजीत सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी बराही सड़क के पास संध्या गश्ती के दौरान हुई। पुलिस ने सड़क किनारे बाइक सवार विनय जायसवाल को अचानक रोककर तलाशी ली, जिसमें शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर, वार्ड नंबर 8 निवासी विनय जायसवाल (लगभग 30 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जय मंगल चौधरी के रूप में की गई है। थाना प्रभारी प्रेमजीत सिंह ने आगे बताया कि यह अभियान शराबबंदी को सफल बनाने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/FUJkaWL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply