शिवहर के पुरनहिया के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APCH) अदौरी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि के रूप में उप मुखिया और आयुष चिकित्सक डॉ. शेष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह अभियान पिछले कई वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) पर आयोजित किया जाता रहा है। हालांकि, सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब इसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। 18 गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया के अंतर्गत अदौरी एकमात्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां मंगलवार से यह अभियान प्रारंभ हुआ। इस अभियान के तहत कुल 18 गर्भवती महिलाओं की सामान्य जांच की गई। इसमें एचआईवी, रक्तचाप (बीपी), वजन, शुगर सहित अन्य महत्वपूर्ण जांचें शामिल थीं। महिलाओं में मुफ्त दवाओं का वितरण जांच के साथ-साथ महिलाओं को निशुल्क दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी वितरित किए गए। इस अवसर पर स्टाफ मंजू चौहान, अनिशा कुमारी, देव अर्जुन कुमार, मदन राम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी और सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/u7z8LNh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply