सीतामढ़ी जिले के नानपुर-बिरौली पुपरी पथ पर खोपी चौक के पास शुक्रवार शाम एक सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। पिकअप वैन ने सामने से टेम्पो में मारी टक्कर घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है। टेम्पो पुपरी से यात्रियों को लेकर आ रहा था। खोपी चौक के नजदीक पहुंचते ही सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बेला गांव निवासी मो. साजिद हुसैन उर्फ मो. छोटे के सात वर्षीय पुत्र मो. नाजिद हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। टेम्पो में सवार तीन अन्य यात्री भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। तीन घायल सीतामढ़ी रेफर घायलों को तत्काल पुपरी शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। पिकअप चालक को हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। साथ ही, पिकअप चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें पिकअप वैन और उसके चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।
https://ift.tt/mM7ZkdC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply