एक तरफ ट्रंप जेलस्की को समझौते के लिए राजी करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पुतिन लगातार हमले से दबाव बना रहे हैं। रूस जेलस्की को डराने के लिए लगातार हमले करवा रहे हैं और नए इलाकों पर सेना कब्जा कर रही है। रूस ने तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव में आवासीय भवनों और ऊर्जा ढांचों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हमले किये। मेयर विटाली कित्श्को ने बताया कि मध्य पेचेर्स्क जिले में एक आवासीय इमारत और कीव के पूर्वी जिले द्निप्रोव्स्की में एक अन्य आवासीय इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ‘टेलीग्राम’ पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में द्निप्रोव्स्की की नौ मंजिला इमारत की कई मंजिलों में भीषण आग लगती हुई दिखाई दे रही है। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमोर तकाचेंको ने बताया कि कम से कम चार लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि ऊर्जा अवसंरचना को नुकसान पहुंचा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नुकसान किस प्रकार का है और कितना है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि रूसी वायु रक्षा बलों ने क्रीमिया सहित विभिन्न रूसी क्षेत्रों के ऊपर रात भर में 249 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए।
इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War | अमेरिका के शांति प्रयासों पर रूस का वार, कीव में मिसाइलों की बौछार, यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में तबाही
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इनमें से ज्यादातर ड्रोन (116)काला सागर के ऊपर मार गिराए गए। ये हमले रविवार को जिनेवा में अमेरिका और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच अमेरिका-रूस की मध्यस्थता वाली शांति योजना पर हुई बातचीत के बाद हुए। यूक्रेनी पक्ष के एक प्रतिनिधि ओलेक्सांद्र बेव्ज ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि बातचीत ‘काफी रचनात्मक’ रही और दोनों पक्ष ज़्यादातर बिंदुओं पर चर्चा करने में सफल रहे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने नई योजना नहीं देखी है।
इसे भी पढ़ें: President Putin की आगामी भारत यात्रा बहुत सार्थक होगी: Russia
रूस की कोशिश है कि ज़ंस्की में हार का डर बढ़े और दबाव में वो डोनबास रूस को देने वाले फार्मूले पर सहमत हो जाए। शांति वार्ता की तेज रफ्तार के बीच भी जारी है रूस से प्रहार। जेलस्की ट्रंप की हर बात मान ले। ट्रंप पुतिन का प्लान कामयाब हो इसलिए यूक्रेन को बारूद से जलाने का सिलसिला तेज कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन पर अगले कुछ दिनों तक बड़े हमले का प्लान है। रूस यूक्रेन में हार का भय बढ़ाने की कोशिश में है।
रूसी मीडिया शांति वार्ता के बीच मॉस्को तक हमले पर सवाल उठा रहे हैं। रूसी मीडिया का दावा है कि जेलस्की यूरोप के इशारे पर सीज फायर नहीं करेंगे। क्रीमिया पर लगातार हमले को भी लेकर सवाल उठाए गए। खारकीव में पहले से ही बिजली संकट है। रविवार रात हमले के बाद ब्लैकआउट का दायरा और बड़ा हो गया है। यूक्रेन के चेरनी हिव में भी ड्रोन हमले हुए जिनकी वजह से कई जगहों पर धमाके हुए और आग लग गई।
https://ift.tt/ZU2oWIp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply