पीलीभीत जिले के पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास हुई, जब एक बाइक और ई-रिक्शा आमने-सामने टकरा गए। मृतक की पहचान पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज निवासी 45 वर्षीय ताजिम पुत्र अनीस अहमद के रूप में हुई है। ताजिम अपनी बाइक से कलीनगर की ओर जा रहे थे, तभी चांदपुर गांव के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ताजिम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना माधोटांडा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल ताजिम को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोटांडा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। ई-रिक्शा चालक की पहचान की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि ताजिम परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की है।
https://ift.tt/R7GLmSZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply