DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीलीभीत में नेपाली हाथियों का कहर:किसान पर हमला करने के बाद बीसलपुर में मिली लोकेशन, आगरा से बुलाए एक्सपर्ट

पीलीभीत में मंगलवार तड़के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव रिछोला घासी में दो जंगली हाथियों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। इन हाथियों ने अब तक इलाके में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद कर दी है, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। तड़के खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने जब विशालकाय हाथियों को देखा तो वे घबराकर गांव लौट आए और अन्य लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे और पीपे लेकर खेतों की ओर पहुंचे और शोर मचाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। जानकारी के अनुसार, ये वही हाथी हैं जिन्होंने रविवार को गजरौला क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद सोमवार को जहानाबाद थाना क्षेत्र के उझनिया गांव में भी खेतों में पहुंचे इन हाथियों ने ग्रामीण ओमप्रकाश (30) पुत्र श्यामलाल पर हमला कर दिया।हाथियों ने ओमप्रकाश को पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद से बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। रात में दोनों हाथी देवहा नदी पार कर बीसलपुर तहसील क्षेत्र के रिछोला घासी गांव पहुंच गए। सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डी.के. ने बताया कि नेपाली हाथियों का मूवमेंट बीसलपुर इलाके में देखा गया है।डीएफओ ने बताया कि दो टीमें लगातार उनकी निगरानी कर रही हैं। इसके अलावा बरेली वन विभाग की एक टीम भी तैनात की गई है। स्थिति को नियंत्रित करने और हाथियों को सुरक्षित दिशा में ले जाने के लिए आगरा से वाइल्ड लाइफ SOS की विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है, जिसमें प्रशिक्षित महावत और हाथी प्रबंधन विशेषज्ञ शामिल हैं।


https://ift.tt/iEsK1qo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *