भोजपुर जिले के पीरो में फुटपाथी दुकानदारों को निर्धारित स्थल पर स्थानांतरित करने के संबंध में बुधवार शाम एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) कृष्णकांत उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि सड़क पर दुकान लगाने पर सामान जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह बैठक पीरों थाना परिसर में शाम 5 बजे के करीब आयोजित की गई थी। इसमें अंचलाधिकारी लखेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री मेघा, एसआई अमन, राजस्व कर्मचारी सूरज कुमार, सिटी मैनेजर संदीप कुमार सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी रजनीकांत माया, टाउन प्लानर गौरव पांडेय, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार पांडेय और वार्ड पार्षद एनामुल हक, रजनीश शर्मा, सरफराज ख़ान तथा विकास कुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के लिए कई फुटपाथी दुकानदारों को सूचित किया गया था, लेकिन कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। इस पर SDO ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित स्थल छोड़कर चौक-चौराहों या सड़क किनारे दुकान लगाता पाया गया, तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में उसके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। SDO कृष्णकांत उपाध्याय ने थाना प्रभारी को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था और स्वच्छता में सुधार के लिए फुटपाथी दुकानदारों का विस्थापन आवश्यक है। किसी भी प्रकार की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान SDO ने एक नए बस पड़ाव के प्रस्ताव की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इब्राहिमपुर पेट्रोल पंप के आगे डेढ़ एकड़ भूमि पर नया बस पड़ाव प्रस्तावित है और इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। SDO के अनुसार, इस बस पड़ाव का निर्माण कार्य 2026 में शुरू होने की संभावना है और 2028 तक इसके पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है। नया बस स्टैंड बनने से शहर की यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार आएगा।
https://ift.tt/lfUovkj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply