पीरपैंती नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ में बुधवार को एक फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लगभग 200 आदिवासी परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिए गए। यह कार्यक्रम ठंड के मौसम को देखते हुए आयोजित किया गया, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिली। आदिवासी समाज को मिली राहत कंबल वितरण के अवसर पर पीरपैंती प्रमुख रश्मि कुमारी ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग सीमित संसाधनों के कारण कई कठिनाइयों का सामना करते हैं। उन्होंने अडानी फाउंडेशन की इस पहल को सराहनीय बताया, जो जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रही है। प्रमुख ने जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और गरीब तबके को राहत प्रदान करते हैं। शिक्षा पर जोर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभिमन्यु कुमार ने आदिवासी समुदाय से शिक्षा के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। बीडीओ ने स्वच्छता के महत्व पर भी जोर दिया और लोगों को साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की सलाह दी। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका लक्ष्य क्षेत्र के हर व्यक्ति तक पहुंच बनाकर उसे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रों में लगातार काम कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्यक्रम जारी रखेगा। कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित इस कार्यक्रम में अडानी फाउंडेशन के प्रतिनिधि कृष्णा, मुखिया अरविंद साह, समाजसेवी रंजीत पासवान, पप्पू साह, वार्ड सदस्य राज आनंद, मो. परवेज और सुनील कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
https://ift.tt/ZH5eBEf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply