भागलपुर जिले में मंगलवार सुबह पीरपैंती थाना क्षेत्र के पीरपैंती बाजार स्थित नदी किनारे मछली पकड़ने गए एक मछुआरे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान पीरपैंती बाजार निवासी स्वर्गीय नबी मियां के पुत्र मो. रज्जाक मियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मो. रज्जाक मियां अपने साथी मो. शाहिद के साथ रोज की तरह मछली पकड़ने नदी किनारे पहुंचे थे। दोनों जाल बिछाकर पानी में मछली पकड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान, जैसे ही रज्जाक मियां पानी में उतरे, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी शाहिद ने बताया कि वे अजीब हरकतें करने लगे और पानी में गिरने लगे। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया आसपास मछली पकड़ रहे अन्य लोगों ने उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से रज्जाक मियां को तत्काल पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जाया गया। हार्ट अटैक बताया कारण अस्पताल में डॉ. जीतू कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने प्राथमिक अनुमान में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती थाना पुलिस की टीम, एसआई संगम कुमारी के नेतृत्व में अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान, मृतक के पुत्र मो. नाजिर ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपने पिता का पोस्टमॉर्टम न कराने की इच्छा व्यक्त की। परिवार के लिखित अनुरोध के बाद पुलिस ने शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। इस आकस्मिक घटना से पीरपैंती बाजार में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मो. रज्जाक मियां को मेहनती और शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया है।
https://ift.tt/SDci6Ne
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply