भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के रिफातपुर बासा गांव में बारातियों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। आरोप है कि डीजे पर डांस कर रही एक नाबालिग लड़की से गांव के एक युवक ने छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बारातियों पर हमला कर दिया। विरोध करने पर मारपीट यह घटना इसीपुर थाना क्षेत्र के सीमानपुर मोड़ के पास हुई। जानकारी के अनुसार, बारात में दूल्हा जब हनुमान मंदिर में प्रणाम करने पहुंचा था, तब डीजे गाड़ी के पीछे महिलाएं डांस कर रही थीं। इसी दौरान गांव के मोहम्मद हल्लो अंसारी के पुत्र मोहम्मद मोजशम (20) ने महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी, जिससे एक महिला का कपड़ा फट गया। विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग लड़की को उठाकर पटक दिया। इसके बाद, मोहम्मद मोजशम ने अपने पक्ष के करीब 50 से अधिक लोगों के साथ मिलकर बारातियों पर हमला कर दिया। हमलावरों में मोहम्मद हकीकत अंसारी, मोहम्मद मेराज अंसारी, मोहम्मद आंसर अंसारी, मोहम्मद रहबर अंसारी, मोहम्मद हल्लो अंसारी और उनके परिजन शामिल थे। इन लोगों ने बारातियों पर गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियारों से हमला किया। जेवरात भी लूटने का आरोप दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि हमले के बाद सभी बाराती जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। जब बाराती किसी तरह वहां से निकल गए, तो आरोपी पक्ष ने गाड़ियों में रखे जेवरात भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। विधायक ने कहा कि किसी भी महिला के साथ ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और महिला का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने आरोपियों पर उचित कार्रवाई की बात कही। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी प्रभारी थाना इंचार्ज विकास ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दो पक्षों के बीच धक्का-मुक्की होने की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/FLz6v5R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply