पीरपैंती बाजार स्थित स्वयंसेवी संस्था संजीवनी गंगा के कार्यालय में भारत के रत्न कार्यक्रम के तहत प्रकृति रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, कानून और उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के लोग सम्मानित शिक्षा के क्षेत्र में पिछले पैंतीस वर्षों से उत्कृष्ट सेवा के लिए पीरपैंती बाजार निवासी शिक्षाविद मो0 इसराइल को सम्मानित किया गया। कानून के क्षेत्र में योगदान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार को यह सम्मान मिला। उद्यमिता के क्षेत्र में ग्राम दबौली, अम्मापाली स्थित एग्री फीडर कंपनी के संस्थापक रमन दुबे, प्रिया पांडे और रोशन दुबे को प्रकृति रत्न सम्मान प्रदान किया गया। समारोह के दौरान एक जिज्ञासा समाधान सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए गए। छात्रा सालेहा के गणित में कमजोर होने के प्रश्न पर मो0 इसराइल ने गणित की बुनियादी समझ, दो से बीस तक के पहाड़े याद करने और नियमित अभ्यास पर जोर दिया। छात्रों ने पूछे सवाल छात्रा अमृता के अधिवक्ता बनने संबंधी सवाल पर राजेश कुमार ने इंटर या स्नातक के बाद एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई कर लक्ष्य प्राप्त करने की सलाह दी। छात्र मो0 सद्दाम के उद्यमी बनने के प्रश्न पर रमन दुबे ने सही बिजनेस आइडिया, स्पष्ट बिजनेस प्लान और रणनीति को आवश्यक बताया। वहीं, छात्रा आलिया के आईएएस बनने के सवाल पर प्रिया पांडे ने परीक्षा के तीनों चरणों की विस्तृत जानकारी दी। संस्था का उद्देश्य संजीवनी गंगा के अध्यक्ष रघुनंदन पंडित ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था अध्यात्म और विज्ञान के माध्यम से समाज को वैज्ञानिक सोच की दिशा में आगे बढ़ा रही है। संस्थापक मोहम्मद अयाज ने बताया कि यह सम्मान उन लोगों के लिए है जो निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे हैं। समारोह में शिक्षक मनोज यादव, मो0 मजहर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/K1NVpqO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply