भास्कर न्यूज | पीरपैंती मनरेगा योजना से पशु शेड के निर्माण की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। सवैया गांव के निवासी प्रभात कुमार सिंह, रोजी देवी और राजीव रंजन ने डीडीसी को आवेदन देकर जांच कराने तथा लाभुकों को योजना की राशि हस्तांतरित करवाने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि राजगांव आराजी पंचायत के सवैया गांव 2020-21 में अपनी जमीन पर पशुपालकों ने पशु शेड का निर्माण करवाया था। योजना की राशि मांगने पर विभाग द्वारा बार-बार यह कहकर लौटा दिया जाता था कि अभी राशि नहीं आई है। इसी बीच पता चला कि पशु शेड की राशि की निकासी कर ली गई है। लाभुकों की सूची और वेंडर का बिल ऑनलाइन निकालने पर पता चला कि राशि की निकासी कर ली गई है। जब पीआरएस और वेंडर से इस बारे में पूछा गया तो दोनों ने कहा कि अब कुछ नहीं मिलेगा।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply