एजुकेशन रिपोर्टर| पटना पटना विवि के छात्र-छात्राएं जिनका स्नातक या स्नातकोत्तर में इस सत्र में नामांकन हुआ है, उनके रजिस्ट्रेशन को लेकर लगातार समस्या आ रही है। इसको लेकर छात्रों की काफी परेशानी बढ़ गयी है। रजिस्ट्रेशन का बुधवार को अंतिम दिन था लेकिन फिर भी बहुत सारे छात्र रजिस्ट्रेशन की समस्या को लेकर भटक रहे थे। एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर कहीं दो विद्यार्थियों का नाम चढ़ने की समस्या आ रही है तो कहीं आईडी पासवर्ड डालने के बाद भी उनका पोर्टल नहीं खुल रहा था। तो किसी किसी का पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर है और वह रि-स्टोर नहीं हुआ है। इस तरह के छात्र बुधवार को घूमते नजर आये। उन्होंने बताया कि ऐसे बड़ी संख्या में छात्र हैं, जिनके साथ इस तरह की समस्या है। परीक्षा विभाग के अनुसार करीब सौ छात्रों के साथ ही ऐसी समस्या है, जिसे हल कर लिया जाएगा। पहले भी बढ़ चुकी है रजिस्ट्रेशन की तिथि : छात्र नामांकन के बाद से ही रजिस्ट्रेशन नहीं होने की समस्या से जूझ रहे हैं। तकनीकी समस्या आने की वजह से पहले भी रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। फिर भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को यूजी-पीजी के नए नामांकित छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि थी। आज से भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म, 5 जनवरी से होंगी परीक्षाएं : इधर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गयी है। 11 दिसंबर से ही फॉर्म भरे जायेंगे और 18 को अंतिम तिथि है। 19 से 22 दिसंबर लेट फाइन के साथ फॉर्म भरे जायेंगे। 5 जनवरी से परीक्षाएं ली जायेंगी। लेकिन समस्या यह है कि बिना रजिस्ट्रेशन के छात्र परीक्षा फॉर्म कैसे भरेंगे और परीक्षा कैसे देंगे। ^समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एजेंसी को कुलपति के द्वारा तलब किया गया है, जो रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने की प्रक्रिया कर रही है। एजेंसी ने एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया है। प्रो बीके लाल, परीक्षा नियंत्रक, पीयू
https://ift.tt/UCi9Pou
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply