DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा, जिससे मिलती है आत्म संतुष्टि एवं शान्ति : डॉ. आरएन चौरसिया

भास्कर न्यूज|दरभंगा उत्तर भारत में चालू कड़ाके की ठंड के बीच दरभंगा में कई गैर सरकारी संस्थानों, समाजसेवियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा निरंतर कंबल एवं स्वेटर आदि गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। इस क्रम में आज दरभंगा शहर स्थित बाजितपुर-किलाघाट में संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर मॉडल स्कूल तथा इसी स्कूल में चलने वाले गुरुकुलम कोचिंग के तत्त्वावधान में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर, इनर, पेंट एवं शर्ट आदि का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बाजितपुर, महदौली एवं रत्नोपट्टी के बच्चे-बच्चियां शामिल हुए। यह कार्यक्रम स्कूल की सचिव डॉ प्रेम कुमारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के एनएसएस पदाधिकारी डॉ आर एन चौरसिया तथा एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा की रसायनशास्त्र- प्राध्यापिका एवं कोचिंग की निर्देशिका डॉ अंजू कुमारी आदि ने उपस्थित होकर गर्म कपड़ों का वितरण किया। स्वागत संबोधन एवं कार्यक्रम का संचालन स्कूल के निदेशक उमाशंकर पासवान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रुचि कुमारी ने किया। गर्म कपड़े वितरण कार्यक्रम में किशन, अविनाश, लखिन्द्र, सुकेश, शिबू, उमंग तेजस, चंद्रा देवी आदि ने बच्चे-बच्चियों के चयन में काफी सहायता की। ठंड का सर्वाधिक प्रभाव बच्चे-बच्चियों पर पड़ता है, गर्म कपड़े उनके लिए सुरक्षा कवच का काम करता है स्वेटर वितरण करते हुए डॉ प्रेम कुमारी ने कहा कि गर्म कपड़ों का वितरण सिर्फ दान नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा का एक अत्यंत उपयोगी कदम है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में गर्म कपड़ों का वितरण बड़े पुण्य का कार्य है। डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि ठंड का सर्वाधिक प्रभाव बच्चे-बच्चियों पर पड़ता है। गर्म कपड़े उनके लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। हमारा छोटा सा प्रयास भी किसी के लिए इस असहनीय मौसम को सुरक्षित बन सकता है। स्कूल के निदेशक उमाशंकर पासवान ने कहा कि जब हम किसी के चेहरे पर राहत की मुस्कान देखते हैं तो उसका सुकून अद्वितीय होता है। जो आनंद देने में है, वह लेने में नहीं। ऐसे वितरण कार्यक्रम समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं।


https://ift.tt/7ricJq3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *