बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने पीजीएमएसी (आयुष)-2025, एमडी (होम्योपैथी) के स्ट्रे वैकेंसी राउंड और पीजीएमएसी (आयुष)-2025 के तहत एमडी या एमएस आयुर्वेद कोर्स में बची हुई सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन और च्वॉइस फिलिंग शुरू कर दी है। इसके लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर 2025 रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी-2025) के आधार पर हुई पिछले राउंड की काउंसलिंग में या तो पंजीकरण नहीं कराया था या पंजीकरण तो किया था, पर काउंसलिंग फीस व सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा नहीं किया था। आवेदन करने से पहले सीट मैट्रिक्स जरूर देखें
सरकारी/निजी आयुष कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर ही यह काउंसलिंग होगी। तीसरे राउंड काउंसलिंग के बाद उपलब्ध सीटों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले सीट मैट्रिक्स जरूर देखें। आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर में इस राउंड में कोई सीट खाली नहीं है। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पात्रता नियम, फीस और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी विज्ञापन बीसीईसीईबी की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
https://ift.tt/7InNxlb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply