बेगूसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से पीएलवी पिंकी कुमारी ने एक वृद्ध महिला को उसके परिजनों से मिलाने का कार्य किया है। यह पहल कड़ाके की ठंड के मौसम में की गई, जब महिला अपने परिवार से बिछड़ गई थी। पीएलवी पिंकी कुमारी, जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार में कार्यरत हैं, को 31 दिसंबर 2025 की सुबह चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर स्थित विष्णुपुर चांद में एक वृद्ध महिला मिली। पिंकी कुमारी ने तत्काल स्थानीय चकिया थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद चकिया थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी की और पीएलवी से महिला को उसके परिजन तक पहुंचाने की बात कही। पिंकी कुमारी ने इस भूले-भटके महिला के बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य को भी रिपोर्ट दी। महिला की पहचान पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के छितमा गांव निवासी शिवजी पासवान की 61 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है। पीएलवी पिंकी कुमारी ने बताया कि 4 जनवरी 2026 तक चकिया थाने के सहयोग से महिला को उसके परिजनों तक पहुंचा दिया जाएगा। फिलहाल, वृद्ध महिला पीएलवी पिंकी कुमारी के पास ही है और उसे परिवार से मिलाने के प्रयास जारी हैं। पीएलवी पिंकी कुमारी ने इससे पहले भी कई भटकी हुई महिलाओं को उनके परिजनों से मिलवाया है।
https://ift.tt/aFNnylj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply