समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभार्थियों के नामों का भौतिक सत्यापन अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में, कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को सोमनाहा पंचायत में पीएम आवास योजना से जुड़े नामों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने शाम 4 बजे तक पंचायत के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर लाभार्थियों की सूची की जांच की। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सत्यापन के दौरान कई अपात्र व्यक्तियों के नाम भी सूची में पाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अयोग्य व्यक्तियों के नाम सूची से हटाए जाएंगे, जबकि योग्य व्यक्तियों के नाम बने रहेंगे। बीडीओ ने यह भी बताया कि माइक से प्रचार-प्रसार कर लोगों से सत्यापन कार्य में सहयोग करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी योग्य या अयोग्य लाभार्थी के संबंध में कोई जानकारी है, तो वह कार्यालय में सूचना दे सकते हैं। बीडीओ के अनुसार, योजना का लाभ हर हाल में योग्य व्यक्तियों तक पहुंचे, यह उनकी प्राथमिकता है।
https://ift.tt/JFnCvi8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply