गुजरात में सूरत शहर के रामपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 23 साल के डायमंड वर्कर ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. डायमंड वर्कर को उसके पिता ने बिना काम के घूमने पर डांटा था जिससे आहत होकर उसने ये भयानक कदम उठा लिया. चौथी मंजिल से नीचे गिरते हुए मृतक का वीडियो पास के CCTV कैमरे में कैद हो गया. बेटे की असमय मौत से परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है. सीसीटीवी में कैद हुई यह तस्वीरें सूरत शहर के लालगेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुरा रामवाड़ी के पास हमद पार्क बिल्डिंग की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लोगों की आवाजाही चल रही है. इसी बीच यहां एक शख्स ऊपर से नीचे आ गिरता है. जिस वक्त यह शख्स गिरा वहां से एक महिला गुजर रही थी. यह शख्स महिला के ऊपर गिरते गिरते बाल- बाल बच गया था. यह देख कर आसपास के लोग ऊपर से नीचे गिरे शख्स की तरफ दौड़ पड़े थे. जिस बिल्डिंग से यह शख्स गिरा उस बिल्डिंग के लोग भी नीचे दौड़ आए. चौथी मंजिल से नीचे गिरे शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मरने वाले का नाम दानिश मोतीपानी के तौर पर सामने आया है. दानिश के पिता मोहम्मद मुनाफ मोतीपानी अपने परिवार के साथ रामपुरा रामवाड़ी के पास ‘हमदपार्क’ बिल्डिंग में रहते हैं. उनका 23 साल का बेटा दानिश मोतीपानी डायमंड फैक्ट्री की ऑफिस में काम करता था. जानकारी के मुताबिक, दानिश बिना काम के इधर-उधर घूमता रहता था, जिसके लिए उसके पिता उसे डांटते थे. पिता की यह डांट दानिश पर भारी पड़ गई. शुक्रवार, 26 दिसंबर की रात करीबन आठ बजे दानिश गुस्से में आ गया और अपनी बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गया. उसे तुरंत गंभीर हालत में लोखत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया था.
https://ift.tt/HsiQm8d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply