भास्कर न्यूज | गोपालगंज जिले में लगातार गिर रहे पाले और कड़ाके की ठंड ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बीते कुछ दिनों से रात के समय तापमान में भारी गिरावट के कारण खेतों में पाला जम गया, जिससे आलू और सरसों की फसल झुलसा रोग की चपेट में आ गई है। जिले के कई प्रखंडों में खेतों में खड़ी फसलें झुलसती नजर आ रही हैं, जिससे किसानों में भारी चिंता और मायूसी का माहौल है। किसानों के अनुसार, पाले के बाद आलू की पत्तियां काली पड़ने लगी हैं और पौधों में सिकुड़न आ गई है। वहीं सरसों की फसल में फूल और फलियां प्रभावित हो रही हैं, जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक ठंड और नमी के कारण झुलसा रोग तेजी से फैलता है, जिससे पौधों की प्रकाश संश्लेषण क्षमता कम हो जाती है और धीरे-धीरे पूरी फसल कमजोर पड़ जाती है। जिले के मांझा, सिधवलिया व अन्य प्रंखड हैं ।
https://ift.tt/DBStzGV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply